Sunday, April 20, 2008

Salman Against Kaitrina Kaif in faishon designing

कभी कैटरीना कैफ और सलमान खान का नाम एक साथ सुन ने को मिलता था अब ये साथ - साथ नहीं बल्कि आमने सामने आ खड़े हुए हैं और बहुत ही जल्द एक दूसरे के प्रतियोगी बनने वाले है, कुछ दिनों पहले कैटरिना ने इस बात कि घोषणा की थी कि वो बहुत ही जल्दी अपने डिजाईन किए हुए कपड़े बाज़ार में लाने वाली है और अब salman ने ये एलान किया है कि वो भी अपने स्टाइल की रेंज निकालने वाले है और इस हिसाब से तो दोनों एक दूसरे के प्रतियोगी बन जायेंगे।
फिलहाल तो ठीक है। लेकिन एक समय मे दोनों एक दुसरे के piche pagal हुआ करते थे but अब दोनों के bich सबकुछ khatm हो गया है, कैटरिना अब salman से कुछ jyada ही नफरत करने लगी है, और अब akshay के साथ jyada kaaam करना पसंद करती है, क्या इस pratiyogita के कारण katrina और salman फ़िर से मिल paayege ?