Showing posts with label Aish and Rajnikant in "ROBOT". Show all posts
Showing posts with label Aish and Rajnikant in "ROBOT". Show all posts

Friday, April 11, 2008

Aish and Rajnikant in "ROBOT"

ऐश्वर्या राय टोलीवूद सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं। ऐश्वर्या ने कहा, "मैं रजनी सर के साथ काम करना चाहती हूं। वह अद्भुत कलाकार हैं और हर कोई इस बारे में बताता है। मैं भी इस अनुभव से गुजरूंगी। वह उनके साथ 'रोबोट' फिल्म में दिखाई देंगी। "इस फिल्म का निर्देशन शंकर कर रहे हैं जिनकी फिल्म 'जींस' से ऐश्वर्या ने अपने करियर की शुरुआत की थी।ऐश्वर्या ने आगे कहा, "यह पूरी तरह से मनोरंजक फिल्म है। इस फिल्म में काम करने के पीछे कोई तर्क नहीं है सिवाय इसके कि मैं रजनी सर के साथ काम करना चाहती थी। मैं यह कह सकती हूं कि मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। "यह पूछे जाने पर कि क्या यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है? ऐश्वर्या ने कहा, "यह कहना मुश्किल है लेकिन तकनीकी रूप से यह फिल्म बहुत अच्छी है।" इस फ़िल्म के लिए ऐश ने काफ़ी बड़ा रकम मेहनताना के रूप मे लिया है। अब देखना है की टोलीवूद ऐक्टर और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस इस फ़िल्म मे क्या गुल खिलते है।