लंबे साटन से सजे कारीगरी किए गए परिधान में वह डिजाइनर आर्शिया फकीह के लिए रैंप पर उतरीं।उन्होंने बताया कि दो साल पहले वह बिना डरे ही रैंप पर उतरती थीं लेकिन इस बार वह काफी डर रही थीं।उन्होंने आगे बताया, "लंबे समय के बाद दर्शकों के बीच इस तरह रैंप पर आना काफी मजेदार भी रहा। साथ ही स्टेज के पीछे दूसरी मॉडलों के साथ मैंने खुद को काफी जुड़ा हुआ पाया।"दीया बोलीं, "आरामदायक और पहनने लायक कपड़े बनाने के लिए डिजाइनर्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है। पहले कभी मैंने ऐसे परिधान नहीं पहने हैं लेकिन इसे पहनकर मजा आया।"
|
|
---|
Showing posts with label Lakme Faishon 2008. Show all posts
Showing posts with label Lakme Faishon 2008. Show all posts
Friday, April 4, 2008
Diya Mirza on the ramp of Lakme Faishon 2008
लंबे साटन से सजे कारीगरी किए गए परिधान में वह डिजाइनर आर्शिया फकीह के लिए रैंप पर उतरीं।उन्होंने बताया कि दो साल पहले वह बिना डरे ही रैंप पर उतरती थीं लेकिन इस बार वह काफी डर रही थीं।उन्होंने आगे बताया, "लंबे समय के बाद दर्शकों के बीच इस तरह रैंप पर आना काफी मजेदार भी रहा। साथ ही स्टेज के पीछे दूसरी मॉडलों के साथ मैंने खुद को काफी जुड़ा हुआ पाया।"दीया बोलीं, "आरामदायक और पहनने लायक कपड़े बनाने के लिए डिजाइनर्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है। पहले कभी मैंने ऐसे परिधान नहीं पहने हैं लेकिन इसे पहनकर मजा आया।"
Wednesday, April 2, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)