Showing posts with label Sameera and ishant sharma. Show all posts
Showing posts with label Sameera and ishant sharma. Show all posts

Saturday, May 31, 2008

समीरा और इशंत मे गहरी दोस्ती

ये सही है की बालीवुड की नायिकाएं हमेशा से क्रिकेटरों की दीवानी रही हैं। इस्स्से पहले किम शर्मा और दीपिका पादुकोण दोनो युवराज की अच्छी दोस्त रही हैं और अब समीरा रेड्डी भी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की दोस्त बन गई है। समीरा ने इशांत के साथ अपने प्रेम संबध का खंडन कर कहा कि उसकी इशांत के साथ सिर्फ दोस्ती है और प्यार जैसी कोई चीज उनके बीच नही है। लगता है इशांत को भी युवराज और धोनी की तरह बालीवुड की अभिनेत्रियों से दोस्ती करने की आदत लग रही है।

दोनो का मामला दोस्ती से भी आगे रोमांस तक जा पहुंचा है। समीरा की दोस्ती आई पी एल मैच के दौरान ही इशांत शर्मा से हुई है। समीरा का इससे पहले अपने बिल्डर ब्वायफ्रैंड शमशुल लालानी से भी जबर्दस्त रोमांस चल चुका है और दोनो एक दूसरे से विवाह करने तक लिए गंभीर थे लेकिन अचानक ही दोनो के संबध में खटास आ गई और वे अलग हो गये। बताया जाता है कि समीरा इसके बाद काफी समय तक मानसिक रुप से परेशान रही। इशांत शर्मा से दोस्ती करने के बाद वह कुछ हद तक सामान्य हो गई है।