
दोनो का मामला दोस्ती से भी आगे रोमांस तक जा पहुंचा है। समीरा की दोस्ती आई पी एल मैच के दौरान ही इशांत शर्मा से हुई है। समीरा का इससे पहले अपने बिल्डर ब्वायफ्रैंड शमशुल लालानी से भी जबर्दस्त रोमांस चल चुका है और दोनो एक दूसरे से विवाह करने तक लिए गंभीर थे लेकिन अचानक ही दोनो के संबध में खटास आ गई और वे अलग हो गये। बताया जाता है कि समीरा इसके बाद काफी समय तक मानसिक रुप से परेशान रही। इशांत शर्मा से दोस्ती करने के बाद वह कुछ हद तक सामान्य हो गई है।