Showing posts with label Sreeshant. Show all posts
Showing posts with label Sreeshant. Show all posts

Friday, April 11, 2008

प्रियंका और स्रीशंत के बिच नोक झोक

लक्स के एड के दौरान प्रियंका और स्रीशंत के बिच कुछ कहा सुनी हो गई और प्रियंका ने स्रीशंत को साइड लेजाकर जम के फटकारा। अभी स्रीशंत पर क्रिकेट का नया नया स्टार डम चड़ा है और प्रियंका इन सब का आदि हो गई है,
लक्स के एड कैम्पन के दौरान दोनों का मुलाकात हुआ था जिसमे प्रियंका ने स्रीशंत को ज्यादा भाव नही दिया जो स्रीशंत को बुरा लग गया और फ़िर स्रीशंत ने कुछ टेड़े मेड़े लाइन की गेंद प्रियंका के ऊपर फेकना सुरु किया जो प्रियंका को अच्छा नही लगा, पहले तो प्रियंका स्रीशंत के इस वाय्वाहर से बचने की कोसिस की और जब पानी सिर तक पहुचे उस से पहले प्रियंका ने स्रीशंत को एक किनारे ले जाकर खूब फटकर लगाया और उसके बाद स्रीशंत पूरे समारोह मे अपने छुपने छुपाने मे ही बिता दिया,
पता नही प्रियंका ने स्रीशंत को कौन सा ऐसी बात बोल दिया जिसके कारण स्रीशंत को छुपा छुपी का खेल खेलना पड़ा, वैसे भी देखा जाता है की स्रीशंत हर जगह कुछ ज्यादा ही ओवर एक्ट करते है।