Showing posts with label तारे जमीन पे. Show all posts
Showing posts with label तारे जमीन पे. Show all posts

Thursday, March 20, 2008

आमिर खान के साथ फ़िर न इन्साफ

आमिर खान की सुपर हिट फ़िल्म "तारे जमीन पे" को पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने स्वीकृति नही दी है इसका मतलब ये है की पाकिस्तान के सिनेमा घरो मी "तारे जमीन पे" को नही दिखाया जा सकता, इसका एक ही कारण है की ये फ़िल्म केवल भारत मे ही शूट किया गया है । "इन्देपेंदेंट मुविस" नमक संगठन को एक आवेदन भी दिया गया था की इस फ़िल्म को पाकिस्तान मे दिखाया जाय ।
पाकिस्तान सेंसर के अनुसार केवल वही फ़िल्म को दिखाया जा सकता है जो अपने देश के साथ किसी अन्य देशो मे भी शूट किया गया हो या पंजीकृत हो । बच्चो के प्रोत्साहन के लिए बनी इस फ़िल्म को कितने सारे परुस्कार भी मिल चुकी है । अब पाकिस्तान सेंसर के कारण पाकिस्तानी जनता को एक अच्छी सिख देने वाली फ़िल्म से दूर रहना होगा क्यों की ऐसा फ़िल्म बार बार नही बन सकती। ऐसा लगता है आमिर के साथ हमेसा की तरह फिरसे इन्साफ नही हुआ है।