Showing posts with label Bipasa as a Dulhan in Bangali film. Show all posts
Showing posts with label Bipasa as a Dulhan in Bangali film. Show all posts

Wednesday, March 19, 2008

दुल्हन के ड्रेस मे सेक्सी गर्ल "बिपासा बासु"

अपने सावली सेक्सी लुक में मशहूर बॉलीवुड गर्ल "बिपासा बासु" एक बंगला फ़िल्म मे नए अंदाज़ मी नज़र आने वाली है । अनपे नही बंगाली फ़िल्म मे बिपासा एक बंगाली दुल्हन के रूप मे नज़र आएगी , बिपासा के नए लूक्स ने उसके घर वाले और फैंस एकदम चोका दिया है, सभी ने बिपासा के नए लुक को बहुत पसंद किया है बिपासा कहती है की उसके इस फोटो को पापा ने अपने कंप्यूटर और मोबाइल मे भी अपलोड कर लिया है और वो इस तस्वीर को देख के बहुत खुस होते है, और होना भी चाहिए क्यों की हर मम्मी और पापा का सपना होता है की उसकी बेटी जल्द से जल्द दुल्हन के ड्रेस मे दिखे, अब देखना है की असल जिंदगी मे बिपासा कब लाल जोड़ी अपनाती है, इस सवाल के जबाब मे बिपासा न कहा की फिलहाल इस सवाल के मेरे पास कोई जबाब नही है, लेकिन ये तो एक न एक दिन होना ही है। सुच्मुच बिपासा दुल्हन के ड्रेस मे और भी ज्यादा सेक्सी लग रही है।