Sunday, April 13, 2008

Mallika ki nai film MASKRED wiwado me

मल्लिका और कुन्दन शाह के विवादों के कारण 'प्रोडक्शन हाउस स्टूडियो 18' मे 'मस्करेड' बनाने की योजना रद्द कर दी है। इस फिल्म में मल्लिका शेरावत को लिया गया था।

मल्लिका इस फिल्म की शूटिंग के लिए आती इससे पहले ही उनके मेहनताने का 25 फीसदी रुपये पहुंचा दिया गया था। 'स्टूडियो 18' के एक सूत्र के मुताबिक इस फिल्म के लिए मल्लिका को 95 लाख रुपये में साइन किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि मल्लिका पहले बैनर द्वारा शाह के चयन से खुश नहीं थी। बाद में वह अपनी पसंद के सिनेमेटोग्राफर को फिल्म में रखना चाहती थी। लेकिन शाह ने कहा कि निर्देशक होने के कारण यह उनका अधिकार हैं कि वह किसे सिनेमेटोग्राफर रखें।यह फिल्म आगे इसलिए भी नहीं बढ़ पाई क्योंकि फिल्म में शाह मल्लिका के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। गौरतलब है कि दोनों के मतभेद इतने आगे बढ़ गए थे कि स्टूडियो ने इस फिल्म की योजना को टालना ही बेहतर समझा। मल्लिका ने फिल्म के लिए दिए गए मेहनताने को वापस करने से भी मना कर दिया।