Tuesday, April 1, 2008

Latest about Tanushree Dutta

आशिक बनाया आपने ( photo gallary) के साथ रातोरात लोगो के जुबान पे छाने वाली झारखण्ड की अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को इन दिनों काफ़ी मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है। अपनी नये फ़िल्म "हार्न ओके पलिस " के एक आइटम गाने मे कुछ अश्लील सिन के कारन सूटिंग से मना करने से फ़िल्म के निर्माता अब्दुल सिधिकी को 1.5 करोर का नुकसान हो रहा है और निर्माता अपने हानि को वसूलने के लिए प्रोड्यूसर असोसिएशन तक जाने की सोच रहे है ।
यही नही तनु श्री अब मीडिया के निशाने मे भी है, मीडिया वाले से तकरार के कारण उससे अपने ही कार मे बंधक बना लिया गया था, तनु के सबसे बड़ा दुश्मन अब नाना पाटेकर है तनु ने बताया की फ़िल्म के सूटिंग के दौरान नाना उसके बोडी के साथ कुछ अश्लील हरकत करने की कोसिस कर रहे थे जिस से नाराज़ तनु सूटिंग चोर के अपने रूम चले आई थी। और नाना पे आरोप भी लगाया की नाना उस के जानमुझके ऐसा कर रहे थे, इस आरोप से नाना भी उसपे मानहानि का दावा ठोक रहे है, अब इन सब मुसीबत से तनु अब बहुत टेंसनमे है ।