Thursday, April 10, 2008

22nd Birthday of Aysha Takia

अभिनेत्री आयशा (WALLPAPER & PHOTO) टाकिया 10 अप्रैल 2008 को 22 वर्ष की हो गयी आयशा टाकिया के पिता एक गुजराती परिवार से संबंध रखते है, जबकि मां एक एंग्लो इंडियन मुस्लिम परिवार से हैं। अपने बचपन के दिनों में आमिर खान और श्रीदेवी की फैन रही आयशा बतौर बाल कलाकार नजर आई थी 'आई एम ए कॉम्प्लान गर्ल' कहते हुए। इस स्वास्थ्य पेय के विज्ञापन में उसके साथ थे शाहिद कपूर।

टाकिया फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियों 'मेरी चुनर उड़ जाए' में सिर्फ 15 साल की उम्र में नजर आई। आयशा टाकिया को फिल्मों में ब्रेक सबसे पहले 2004 में 'टार्जन दि वंडर कार' व 'दिल मांगे मोर' जैसी फिल्मों से मिली।

फिल्म 'टार्जन दि वंडर कार' में अपनी चुलबुली अदा से युवाओं के दिलों में छा जाने वाली आयशा ने उसके बाद पीछे मुड़ कर नहीं देखा। उसके बाद 'सोचा न था,' 'शादी नं वन,' 'सुपर,' 'होम डिलेवरी आपको घर तक,' 'शादी से पहले,' 'यूं होता तो क्या होता,' 'डोर,' 'क्या लव स्टोरी है,' 'फूल एंड फाइनल,'एवं 'कैस' जैसी अनेक फिल्मों में अभियन किया, लेकिन हिट फिल्मों की संख्या न के बराबर रही।

तमाम फ्लॉप फिल्मों के बावजूद आज आयशा टाकिया बालीवुड की सेक्सी और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है। आयशा टाकिया की इमेज तो ग्लैमरस व बोल्ड अभिनेत्री की है पर इस साल उसकी 6-7 फिल्में रिलीज होने वाली है,